गांधीनगर से आडवाणी इतनी बार रहे चुके है सांसद, आगामी चुनाव में शाह को टिकट देने की मांग
गुजरात के भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह राज्य में गांधीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ें। पार्टी के एक विधायक ने यह जानकारी दी। मालूम हो कि यह सीट अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी के पास है और यहां आगामी 23 अप्रैल को मतदान होंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए किसी ने भी लालकृष्ण आडवाणी के नाम की सिफारिश नहीं की बल्कि उनकी जगह अमित शाह को गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ाने की मांग हुई बीजेपी के अहमदाबाद खानपुर कार्यालय में शनिवार को गांधीनगर सीट के उम्मीदवार को लेकर हुई बैठक के दौरान गांधीनगर सीट में आने वाली सभी विधानसभा सीट के प्रतिनिधित्व मौजूद रहे।
पार्टी के एक अन्य पर्यवेक्षक पृथ्वीराज पटेल ने बताया कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि अभी तक यह सीट एक राष्ट्रीय नेता के पास थी तो केंद्रीय नेतृत्व में से ही किसी को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए। 1996 के लोकसभा चुनावों के अलावा एल के आडवाणी साल 1991 के बाद से गांधीनगर सीट से छह बार जीत चुके हैं।