लोकसभा चुनाव में भाजपा देगी नए चेहरों को मौका,13 सांसदों के टिकट कूट सकता है

By Tatkaal Khabar / 17-03-2019 03:36:17 am | 10695 Views | 0 Comments
#

गांधीनगर। गुजरात भाजपा ने लोकसभा के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन टिकट बंटवारे के मामले में कई ऐसे सांसद हैं जिनसे पार्टी इस बार कन्नी काट लेगी। जानकारों के अनुसार, बेहतर प्रदर्शन के लिये भाजपा उन सांसदों को फिर से टिकट देना नहीं चाहती, जो अपने क्षेत्र से बाहर हो चुके हैं। गुजरात भाजपा पार्टी के अंदरूनी मामलों के लिये बेहद सतर्क है। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गुजरात की 13 सीटों में से 7 ऐसी हैं, जिनमें सांसदों की निष्क्रियता सामने आई है। माना जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आड़वाणी इस बार गांधीनगर सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। भाजपा को गांधीनगर सीट में एक नया उम्मीदवार तलाशना होगा, जो बाहरी भी हो सकता है।

7 सांसदों ने 4 साल बाद भी अपना निर्वाचन क्षेत्र नहीं देखा पिछले चुनाव में 26 बीजेपी सांसद जो नरेंद्र मोदी के प्रभाव से जीते, उनमें से 7 सांसदों ने 4 साल बाद भी अपना निर्वाचन क्षेत्र नहीं देखा है। जो लोग काफी निष्क्रिय हैं, उनमें पहला नाम सुरेन्द्रनगर के सांसद देवजी फतेपरा का सामने आ रहा है। दूसरी तरफ, पोरबंदर के सांसद विट्ठल रादडिया और पाटन के लीलाधर वाघेला हैं, जो कई महिनों से बीमार हैं। उनको बदलने का मुख्य कारण उनका खराब स्वास्थ्य है।