मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन के लिए भाजपा कार्यालय में उमड़े लोग

By Tatkaal Khabar / 18-03-2019 08:11:34 am | 9371 Views | 0 Comments
#

 गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था. उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया. आज मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. भारत सरकार ने आज देश में राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है, इस दौरान सरकारी दफ्तरों में तिरंगा आधा झुका रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर परिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए गोवा रवाना हो गए। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में परिकर के निधन पर शोक जताने के तुरंत बाद मोदी गोवा रवाना हो गए।

मनोहर परिकर का अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 5 बजे किया जाएगा।
भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। 
शाम 4 बजे कला अकादमी से मीरामार तक परिकर की अंतिम यात्रा निकलेगी।
परिकर के बाद गोवा में भाजपा के सामने खड़ा हुआ कठिन संकट।