10 राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू

By Tatkaal Khabar / 19-03-2019 04:08:09 am | 10504 Views | 0 Comments
#

  नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है, दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में यह बैठक हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने के लिए पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे।

बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर विचार हो रहा है, लगभग 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो सकता है, मिली जानकारी के मुताबिक जिन 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला आएगा उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक औरBJP की CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर विचार हो रहा है, लगभग 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो सकता है

ओडिशा जैसे बड़े राज्य शामिल हैं।

लोगसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई है और भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी को छोड़ अधिकतर दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करना शुरू कर दिए हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है