आप सब के साथ होली मनाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं : PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 20-03-2019 01:03:36 am | 9991 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशभर के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपके साथ होली मनाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि आजकल हर जगह चौकीदारों की ही चर्चा है, चाहे टीवी हो या ट्वीटर, देश हो या विदेश, गांव हो या शहर हर जगह चौकीदार शब्द की ही गूंज है. आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है और कह रहा है. 

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं आप सभी चौकीदारों से माफी मांगता हूं क्योंकि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बिना कुछ सोचे-समझे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया है और चौकीदार को चोर कह दिया और चौकीदारों की तपस्या के सामने सवालिया निशान खड़ा कर दिया." उन्होंने आगे कहा, "हम सभी देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व होना चाहिए, जान की बाजी लगाकर उन्होंने कितना बड़ा पराक्रम किया, देश के शहीदों का उन्होंने किस प्रकार चुन-चुन कर हिसाब चुकता किया."

 पीएम ने अपने संबोधन में कहा, "इस देश की, इस समाज की भलाई के लिए जो भी काम करते हैं, जो दूसरों के सपनों को सुरक्षित रखने का काम करते हैं, जो दूसरों के सपनों को सजाने का काम करते हैं, वो सारे चौकीदार हैं."