विजय मुहूर्त में अमित शाह ने भरा नामांकन, कहा- आडवाणी जी की सीट से चुनाव लड़ना मेरा सौभाग्य

By Tatkaal Khabar / 30-03-2019 09:48:21 am | 10376 Views | 0 Comments
#

अहमदाबाद। भाजपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर से अपना नामांकन भरा। अमित शाह ने आज गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय पर विजय मुहूर्त में 12 बजकर 39 मिनट पर नामांकन भरा। नामांकन से पहले अहमदाबाद में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आडवाणी जी की विरासत का आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।

इस जनसभा में शाह के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद हैं। रोड शो में जगह जगह फूलों की वर्षो की गई।