हिंदी मीडियम 2 में नजर आ सकती हैं करीना कपूर खान

By Tatkaal Khabar / 31-03-2019 09:25:03 am | 13639 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड की हॉटेस्ट मॉम करीना कपूर खान हिंदी मीडियम 2 में लीड रोल में नजर आ सकती हैं।
Image result for KAREENA KAPOOR

 रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर खान हिंदी मीडियम 2 में इरफान को जॉइन करेंगी। इसमें वह पुलिस का किरदार निभाएंगी। मिड-डे को एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जहां अप्रैल में शुरू होगी, वहीं करीना लंदन शैड्यूल के दौरान मई के मिड में ही यूनिट को जॉइन करेंगी। इस फिल्म में वह पुलिस के किरदार में दिखेंगी। जहां करीना को इसकी स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, वहीं वह अपने 19 साल लंबे करियर में पहली बार पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करने को लेकर भी बहुत एक्साइटेड हैं। वह नवंबर तक सीक्वल की शूटिंग खत्म करना चाहती है। जिससे फिर वह करण जौहर की पीरियड ड्रामा तख्त की शूटिंग शुरू कर सके।

हालांकि अब तक करीना को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर होमी अदजानिया और दिनेश विजान में से किसी ने कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन इस खबर के सच होने की संभावना है, क्योंकि करीना ने इससे इनकार नहीं किया है। आपको बता दें कि करीना इन दिनों अपनी फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं।