सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द कर सकते हैं फिल्म में डेब्यू!
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पिछले साल 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की बारी है। परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इब्राहिम लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर के बॉलीवुड ज्वाइन करेंगे। सूत्र के हवाले से लिखा- ''सैफ ने कभी सारा के करियर में दखलअंदाज़ी नहीं की और इसी तरह उन्होंने इब्राहिम को भी अपने मन मुताबिक करियर का चुनाव करने की छूट दे दी है। हालांकि सैफ अपनी बेटी सारा के बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन उनकी मम्मी अमृता सिंह ने उनका पूरा साथ दिया था।''सारा अपने लॉन्च में अपने परिवार की मदद नहीं लेनी चाहती थीं, लेकिन इब्राहिम को इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर उन्हें उनका परिवार लॉन्च करता है।