सलमान खान की दबंग 3 की शूटिंग शुरू, फिल्म का पहला सीन - चुलबुल पांडे की जबरदस्त एंट्री शुरू
सलमान खान दिसंबर 2019 में दबंग 3 के साथ धमाका करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के माहेश्वर में शुरू हो चुकी है और नर्मदा घाट के किनारे पहले फिल्म का टाईटल ट्रैक शूट किया जा रहा है। अब सलमान ने फिल्म की शूटिंग से एक तस्वीर शेयर की है जो फिल्म का ही एक सीन है। और जिस हिसाब से ये तस्वीर है फैन्स का ऐसै भी मानना है कि ये फिल्म में सलमान खान का एंट्री सीन हो सकता है। दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं और इस बार की कहानी चुलबुल पांडे को फिर से एक नए शहर में ले आई है। फिल्म के टाईटल ट्रैक को नर्मदा के घाट पर करीब 500 बैकग्राउंड डांसर के साथ शूट किया जा रहा है।
फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए काफी खोजबीन के बाद प्रभुदेवा को लाया गया है और प्रभुदेवा का कहना था कि वो सलमान खान को कैसे मना कर सकते थे। अब जब डायरेक्टर ही प्रभुदेवा हों तो शानदार टाइटल ट्रैक की उम्मीदें बढ़ना स्वाभाविक सी बात है।गाने से एंट्री सलमान फिल्म में इसी टाईटल ट्रैक के साथ अपना एंट्री कर सकते हैं। इस गाने को हर बार की दबंग की तरह ज़बरदस्त बताया जा रहा है।