‘छपाक’ लुक में खुलेआम घूमती नज़र आईं दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में बड़े जोर-शोर से चल रही है। कुछ दिन पहले ही दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए ही फिल्म में अपने लुक को शेयर किया था। अब हाल ही में फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आ रहे है।वीडियो में दीपिका और मैसी बाइक पर सवार होकर जाते दिख रहे हैं। बाइक एक शॉप के सामने रुकती है और विक्रांत उतरकर सड़क के पार चले जाते हैं। दीपिका बाइक के पास ही अपनी जगह पर खड़ी रहती हैं। फिर विक्रांत वापस लौटकर आते हैं। वह दीपिका पादुकोण से कुछ कहते हैं और दीपिका उनकी बात सुनकर चौंक जाती हैं। दीपिका पादुकोण ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है, उनके बाल खुले हैं और उन्होंने दुपट्टा डाला हुआ है।
फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर ‘मालती’ के किरदार में नजर आएंगी। आपको बता दें, इस फिल्म के माध्यम से दीपिका पादुकोण के बैनर के ए एंटरटेनमेंट की भी शुरुआत हो रही है