IAF ने एफ-16 मार गिराने की AWACS इमेज जारी की..
दिल्ली : एयरफोर्स ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने का सबूत दे दिया है. एयरफोर्स ने प्रेस ब्रीफिंग करके बताया कि पाकिस्तान ने 27 फरवरी को एफ -16 विमान का इस्तेमाल किया था. 27 फरवरी 2019 को एरियल इंगेजमेंट के दौरान इंडियन एयरफोर्स के मिग 21ने पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 विमान को मार गिराया था.
इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने के सबूत के तौर पर AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम) रडार इमेज जारी किया. एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, हमारे पास विश्वसनीय सबूत हैं जो स्पष्ट रूप से इस बात के संकेत देते हैं कि पाकिस्तान ने एफ -16 को खो दिया है, लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता के कारण हम सार्वजनिक डोमेन में साझा नहीं कर रहे हैं.
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के सबूत के तौर पर एडब्लूएसीएस (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) रडार इमेज भी जारी की है. इस दौरान रडार इमेज का विश्लेषण करते हुए एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि इसमें लाल निशान में तीन एयरक्राफ्ट हैं जो पाकिस्तान के एफ-16 हैं. दाहिनी ओर ब्लू सर्कल में अभिनंदन वर्तमान के एयरक्राफ्ट के होने का पता चलता है. कुछ देर बाद ली गई दूसरी इमेज में पाकिस्तान का एक एफ-16 एयरक्राफ्ट दिखाई नहीं देता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह (F-16) नष्ट किया जा चुका था. मिग 21 बाइसन के साथ झड़प में शामिल एफ-16 विमान के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल अचानक बंद हो गए जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि मारे जाने के बाद वह गिर गया था. वायुसेना ने कहा कि रेडियो पर सुनी गई बातचीत से यह नजर आता है कि हवाई संघर्ष के दौरान दो पायलट विमान से बाहर कूदे थे और उनमें से एक पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती था.