गृहमंत्री राजनाथ सिंह 16 को करेंगे नामांकन
गृहमंत्री व लखनऊ संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह 16 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे। नामांकन के लिए बीजेपी मुख्यालय से जुलूस निकाला जाएगा।
गृहमंत्री के नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नामांकन जुलूस में भीड़ जुटाने की तैयारी है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं को सहेजने का काम शुरू कर दिया है। नामांकन जुलूस में पार्टी व कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। मोहनलालगंज सीट के उम्मीदवार कौशल किशोर भी इसी दिन अपना नामांकन करेंगे। वह भी भाजपा मुख्यालय से गृहमंत्री के साथ ही नामांकन के लिए रवाना होंगे।
भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि गृहमंत्री के नामांकन की तिथि निर्धारित हो गई है। 16 अप्रैल को वह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से नामांकन के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद लखनऊ में चुनाव प्रचार तेज कर दिया जाएगा। शहर के कई इलाकों व विधानसभा क्षेत्रों में गृहमंत्री की चुनावी सभाएं भी होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी लखनऊ में रैली व सभा करने की उम्मीद है।