बीएसएफ को मिली बांग्लादेश सीमा पर 80 मीटर लम्बी सुरंग, गश्त बढ़ाई...
बीएसएफ को पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में चोपड़ा-फतेहपुर बीओपी के नज़दीक तकरीबन 6 फीट ऊंची, 5 फीट चौड़ी 80 मीटर लम्बी सुरंग मिली है. सुरंग मिलने की जानकारी के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यह सुरंग टी गार्डेन के बीचोबीच खोदी गयी है. सुरंग उत्तरी बंगल के निकट किशनगंज के पास मिली है. बीएसएफ के डीआईजी देवी शरण सिंह के मुताबिक ये सुरंग मवेशियों की तस्करी करने के इरादे से खोदा जा रहा था. सिंह के मुताबिक सुरंग खोदने का काम काफी समय से रात के अंधेरे में चल रहा था. घटना के बाद बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी गश्त और बढ़ा दी है.