मोदी के पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की योजना नहीं : अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की किसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। शाह ने सोमवार को कोलकाता में पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में ये बातें कही हैं।
भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा था कि राज्य भाजपा इकाई चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ें। राज्य इकाई ने अपनी यह इच्छा प्रधानमंत्री से जाहिर भी कर दी थी। प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ सकते हैं।