PM के रोड शो से काशी हुई भगवामय,सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन, घाट पर आस्था
मोदी का रोड शो खत्म, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुए शामिल
भोलेनाथ की नगरी काशी में पीएम मोदी रोड शो के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हैं। रोड शो से पहले उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की औपचारिक शुरुआत की। ये तस्वीर 2014 की याद ताजा कराती है जब उन्होंने ठीक ऐसे ही अपने रोड शो का आगाज किया था।काशी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है और मकानों की छतों से लोग अपने प्रिय नेता का दीदार कर रहे हैं। वाराणसी की फिजां में सिर्फ और सिर्फ मोदी की गूंज सुनाई दीगंगा आरती में पीएम मोदी पूरे विधि विधान के साथ शामिल हुए। करीब आधे घंटे के इस विधान में वो खुद मंत्रोच्चार करते हुए नजर आए।दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि उनका सौभाग्य है कि वो गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं।काशी की सड़कों पर रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच चुके हैं जहां वे गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं।पीएम मोदी का 7 किलोमीटर लंबा रोड शो काफिले के दशाश्वमेध घाट पहुंचने के बाद खत्म हो गया है। सवा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक पीएम मोदी का रोड शो जारी रहा। शाम पांच बजकर 20 मिनिट पर शुरू हुआ रोड शो शाम 7 बजकर 45 मिनिट तक जारी रहा। इस दौरान रास्तेभर जनसैलाब उमड़ा नजर आया।रोड शो के दौरान पीएम मोदी का काफिला गौदेलिया पहुंच चुका है। रोड शो में मोदी मैजिक नजर आ रहा है। ढाई घंटे से मोदी का रोड शो जारी है।काशी की जनता के 'द्वार' पहुंचे पीएम मोदी का रोड शो में उस वक्त अलग अंदाज नजर आया जब उनके स्वागत के दौरान गाड़ी की छत पर बिखरे फूलों को मोदी ने खुद अपने हाथों से समेटा और जनता पर उन्हें फेंककर उनका फूलों से अभिवादन किया।
40 डिग्री तापमान के बीच रोड शो कर रहे पीएम मोदी ने जनता द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया