नामांकन के बाद पीएम मोदी ने काशीवासियों को दिया दिल से आभार'
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद पीएम मोदी ने काशी के लोगों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मुझे काशी से जो प्यार-दुलार और आशीर्वाद मिला है उसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप सब अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें, यह आपका अधिकार है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर मीडिया को भी धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे काशी से जो प्यार मिला है, उसे पाकर मैं धन्य हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसीमोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे
से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वे लगभग 11.30 बजे नामांकन दाखिल करने कचहरी पहुंचे थे. कचहरी पहुंचकर उन्होंने गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन किया. मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे . नामांकन से पहले मोदी ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, जद (यू) नेता नीतीश कुमार, अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की.
मोदी ने कहा, 'ये जो प्यार काशीवासियों ने दिया है, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. 12-15 घंटे का रोड शो सिर्फ काशीवासी ही कर सकते हैं. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि जहां-जहां भी मतदान बाकी है, वहां बड़ी संख्या में मतदान करें. मतदान एक उत्सव है. बड़ी संख्या में मतदान करें.'
उन्होंने कहा, 'ऐसा माहौल कुछ लोग अब बनाने लगे हैं कि मोदी जी तो जीत गए और अब वोट नहीं करोगे तो चलेगा. कृपया करके ऐसे लोगों की बातों में मत आइए. मतदान आपका हक है. लोकतंत्र एक उत्सव है. अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए देश को मजबूत करने के लिए.'
मोदी ने कहा, 'ये जो प्यार काशीवासियों ने दिया है, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. 12-15 घंटे का रोड शो सिर्फ काशीवासी ही कर सकते हैं. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि जहां-जहां भी मतदान बाकी है, वहां बड़ी संख्या में मतदान करें. मतदान एक उत्सव है. बड़ी संख्या में मतदान करें.'
उन्होंने कहा, 'ऐसा माहौल कुछ लोग अब बनाने लगे हैं कि मोदी जी तो जीत गए और अब वोट नहीं करोगे तो चलेगा. कृपया करके ऐसे लोगों की बातों में मत आइए. मतदान आपका हक है. लोकतंत्र एक उत्सव है. अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए देश को मजबूत करने के लिए.'