सिंगर दलेर मेंहदी बीजेपी में हुए शामिल

By Tatkaal Khabar / 26-04-2019 04:24:29 am | 9930 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 की सियासत में सिनेमा और संगीतकारों की खूब चमक देखने को मिल रही है| सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े फिल्मी चेहरों को अपनी ओर घसीटने में लगी हुईं हैं|वहीँ कई फिल्मी दिग्गज राजनीति में अपना कदम रख चुके हैं कई रख रहें हैं और कई आगे रखेंगे|
लेकिन इसी बीच एक दिग्गज संगीकार ने बीजेपी का दामन थाम राजनीति की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है| फेमस पंजाबी सिंगर हंस राज हंस के बाद एक और पंजाबी गायक दलेर मेंहदी ने शुक्रवार को बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है| खबर है कि वह पंजाब की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं|बता दें मशहूर पंजाबी स‍िंगर दलेर मेहंदी म्यूज‍िक इंडस्ट्री में अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं|ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले हंसराज हंस बीजेपी में शामिल हुए थे और वह उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं| हंस एक सूफी गायक हैं|वह पंजाबी लोक और सूफी संगीत गाते हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने गाए हैं और खुद का इंडिपॉप एल्बम भी जारी किया है| उन्होंने दिवंगत नुसरत फतेह अली खान जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ भी काम किया है|