चौथे चरण की वोटिंग खत्म, बंगाल में 76 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

By Tatkaal Khabar / 29-04-2019 03:04:50 am | 10643 Views | 0 Comments
#

 लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी था । भारी धूप के बावजूद लोगों में मतदान का उत्साह साफ नजर आया । जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कम मतदान की खबर है वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा का बावजूद जोरदार वोटिंग हुई । इसके अलावा झारखंड, यूपी और बिहार समेत मध्य प्रदेश में भी बूथों के बाहर लाईनें लगी हुई थी
Image result for      boliwood stars votingइस चरण में बिहार की 5, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान हुआ ।Related imageइनमें से 37 सीटें ऐसी हैं, जहां रेड अलर्ट घोषित किया गया है, यानी इन सीटों पर 3 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।Image result for      boliwood stars votingइस चरण में कुल 943 उम्मीदवार मैदान में हैं। चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं।Image result for      boliwood stars votingमालूम हो, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और सभी 543 सीटों का परिणाम 23 मई, गुरुवार को घोषित किया जाएगा।