स्पाइस जेट का विमान महाराष्ट्र के शिरडी में रनवे से उतरा

By Tatkaal Khabar / 29-04-2019 03:27:51 am | 10525 Views | 0 Comments
#

शिरड़ी. महाराष्ट्र के शिरड़ी (Shirdi) में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट (Spicejet) का विमान राजधानी दिल्ली से शिरडी (Shirdi) आ रहा था और शिरडी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान यह रनवे से आगे निकल गया. हालांकि पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. लैंडिग के दौरान इस चूक के बाद रनवे को कुछ देर के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सोमवार शाम करीब 4 बजे यह हादसा हुआ है.

दुर्घटना के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. स्पाइस जेट (Spicejet plane) हादसे की जांच कर रहा है. विमान में हादसे के वक्त 120 यात्री सवार थे. सभी दिल्ली से शिरडी साईं दर्शन के लिए आये हैं.