मॉर्डन लुक से जीता फैंस का दिल,ब्लैक क्रॉप टॉप में घूमने पहुंची सपना चौधरी

By Tatkaal Khabar / 30-04-2019 03:33:50 am | 15842 Views | 0 Comments
#

डांसर सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं। उनके डांस को सिर्फ हरियाणा और पंजाब में ही नहीं, पूरे देश में पसंद किया जाता है।Image result for      सपना इंटरनेट पर छाई हुई रहती हैं। कुछ दिन पहले ही उनका नया एलबम सॉन्ग 'बावली तरेड़' रिलीज हुआ था, जिसमें वे मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को बहुत पसंद किया गया। सपना अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट रहती हैं।Image result for      हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे पहाड़ों पर स्टाइलिश अवतार में दिख रही हैं। अक्सर सूट्स और इंडियन वेयर में नजर आने वाली सपना इन फोटोज में ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट्स कैरी किया है। अपने इस लुक को उन्होंने नियॉन स्वेटशर्ट से लेयर किया।Image result for      इसके साथ ही वे एक ब्लैक कैप के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं। इस दौरान सपना नो-मेकअप लुक में हैं, उन्होंने अपने बालों को हाई पोनीटेल में बांधा हुआ है। नो-मेकअप में सपना नैचुरल ब्यूटी लग रही हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने लिखा कि मैं स्पेशल नहीं हूं। बस लिमिटेड एडिशन हूं। सपना का ये लुक उनके बाकी लुक्स से बाकी डिफरेंट है और लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है।