महाराष्ट्र में नक्सलियों का बड़ा हमला, 16 कमांडो शहीद

By Tatkaal Khabar / 01-05-2019 10:57:12 am | 11079 Views | 0 Comments
#

गढ़चिरौली । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया है। नक्सलियों ने गढ़चिरौली में बड़ा ब्लास्ट कर दिया है। इसमें 16 कमांडो शहीद हो गए हैं। 

नक्सलियों ने C-60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मैं उन शहीदों को नमन करता हूं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस नक्सली हमले की निंदा करता हूं। गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा बुधवार को किए गए विस्फोट में 16 लोगों की जान चली गई, जिसके तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और राज्य को पूर्ण केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ खडे हैं।

C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया है।