कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने किया ये पलटवार

By Tatkaal Khabar / 02-05-2019 03:01:33 am | 11442 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा था कि यूपीए शासन में 6 सर्जिकल स्ट्राइक भारत ने की थी. इस पर राज्यवर्धन सिंह ने करारा हमला बोला है. राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि फौज में तो हम थे हमें पता है यूपीए के शासन में क्या होता था. राठौर ने कहा कि ऐसे ही आज सारी भारतीय सेना भाजपा और मोदी जी के साथ नहीं खड़ी है हमें पता है वहां क्या होता था.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यूपीए शासन में 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन हमने इसके लिए छाती नहीं पीटी. राजीव शुक्ला ने भारत ने किस तारीख को 'सर्जिकल स्ट्राइक' की थी इसकी तारीख भी बताई.

शुक्ला ने कहा, हमने 6 सर्जिकल स्ट्राइक की लेकिन कभी छाती नहीं पीटी. जिस शख्स ने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की, वह अपनी पीठ थपथपा रहा है. उन्होंने कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसे लेकर कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. राजीव शुक्ला ने भाजपा से पूर्वी पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि अटल जी के भी राज में दो सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसे लेकर कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि अटल सरकार 1999 से साल 2004 तक रही. वहीं यूपीए की मनमोहन सरकार ने साल 2004 से 2014 तक देश पर शासन किया.

शुक्ला ने बताया, "UPA की मनमोहन सरकार ने पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित भट्टल सेक्टर में अंजाम दिया था. दूसरी 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 तक केल में नीलम रिवर वैली के पास शारदा सेक्टर में दिया. तीसरी 6 जनवरी 2013 को सावन पत्रा चेकपोस्ट पर दिया गया.