Live : यूपी में एक बजे तक 26.53 % वोटिंग, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मायावती ने डाला वोट,अमेठी में स्मृति ईरानी की शिकायत

By Tatkaal Khabar / 06-05-2019 08:56:11 am | 13343 Views | 0 Comments
#

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज सोमवार को देश की चंद हाई प्रोफाइल संसदीय सीटों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह बसपा चीफ मायावती इस संसदीय क्षेत्र के लक्कड़ के सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर पहुंची और अपना वोट डाला.Image result for    वहीं इस पांचवे चरण में शामिल उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक औसत मतदान 9.86% 12 बजे तक 22.51 % और 1 बजे तक 35.15% दर्ज किया गया.Image result for    लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 20,38,725 जबकि धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 16,44,156 है। पांचवें चरण में मतदान केन्द्र की संख्या 16,126 है जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 28,100 है.Image result for mayawati  मुख्य रुप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति इरानी समेत 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इस चरण के मतदान में होगा. इस चरण में अमेठी सीट पर सबसे अधिक 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.Image result for mayawati  इसके अलावा लखनऊ और रायबरेली सीट पर 15-15, बाराबंकी और फैजाबाद सीट पर 13-13, सीतापुर ,कौशाम्बी,मोहनलालगंज और कैसरगंज सीट पर 12-12, बहराइच और फतेहपुर सीट पर 10-10 और सबसे कम आठ प्रत्याशी धौरहरा (खीरी)सीट पर भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 26 है।अमेठी लोकसभा क्षेत्र की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर एक महिला ने जबरन पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डालने का आरोप लगाया है. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की.Image result for smriti irani in amethi polling booth
लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि महागठबंधन यहां बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. मैं उनपर (सपा-बसपा-रालोद प्रत्याशी पूनम सिन्हा) टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मेरा मानना ​​है कि चुनाव व्यक्तियों के बारे में नहीं, बल्कि मुद्दों पर है.
लखनऊ लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 23,95,147 है. यहां पर अनुसूचित जाति की आबादी 9.61 फीसदी है और जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.02 फीसदी है. इसके अलावा ब्राह्मण और वैश्य मतदाता निर्णयक भूमिका में है. जबकि मुसलमानों की आबादी 21 प्रतिशत है.
लखनऊ लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट विधानसभा सीट शामिल है. पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.2014 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ संसदीय सीट पर 53.02 फीसदी मतदान हुआ जिसमें बीजेपी के राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले तो कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2,88,357 वोट हासिल हुए. इस तरह से राजनाथ ने रीता को 2 लाख 72 हजार 749 मतों के अंतर से हरा दिया. बसपा के निखिल दूबे को महज 64,449 वोट जबकि सपा के अभिषेक मिश्रा को 56,771 वोट मिले.