UN ने दीया मिर्जा को SDG एडवोकेट किया नियुक्त, बोलीं दिया काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं

By Tatkaal Khabar / 11-05-2019 01:38:47 am | 10767 Views | 0 Comments
#

संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिनेता फॉरेस्ट व्हिटकर, बेल्जियम की रानी मैथिल्डे और नार्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग के साथ सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल्स के एडवोकेट के तौर पर नियुक्त किया है. दीया हमेशा से पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर मुखर रही हैं और इकोफ्रेंडली जीवनचर्या को अपनाने के लिए वह लोगों को जागरूक भी करती आई हैं. 2017 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा गुडविल एंबेसडर नियुक्त किए जाने के बाद दीया ने अपने कर्तव्यों को गंभीरता से लिया और जहां तक संभव हो सका अभियान चलाकर लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाई.