मुख्यमंत्री योगी ने की झाड़ू लगा कर किया स्वच्छता अभियान की शुरआत

By Tatkaal Khabar / 06-05-2017 04:32:11 am | 12108 Views | 0 Comments
#

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे साफ़ 100  शहरों में  लखनउ का नाम नहीं होने से इसको  चिंता का विषय बताते हुए प्रदेश में स्वच्छता के प्रति अपनी गम्भीरता दर्शाने के लिये झाडू़ थाम ली।

मुख्यमंत्री ने लखनउ के राम मोहन वार्ड स्थित बालू अड्डा इलाके में सड़क पर झाडू लगायी। इस दौरान उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और कई सरकारी अफसर भी मौजूद थे।

योगी ने इस दौरान लखनउ नगर निगम के अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति सख्त हिदायत देते हुए कहा कि देश के 100 साफ शहरों में लखनउ का नाम ना होना चिंता का विषय है। उन्होंने राजधानी के हर वार्ड में व्यापक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया।