EVM के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगी ममता बनर्जी

By Tatkaal Khabar / 03-06-2019 03:02:01 am | 9956 Views | 0 Comments
#

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल हुईं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर सवाल उठाया है. उन्होंने अन्य विपक्षी दलों से अपील की कि वे फिर से बैलट पेपर के जरिए वोटिंग के लिए आवाज बुलंद करें. EVM के खिलाफ आंदोलन का ऐलान करते हुए ममता ने कहा कि EVM से जुड़े विवरणों की जांच के लिए फैक्ट-फाइंडिंग कमिटी का गठन होना चाहिए.लोकसभा चुनाव का शोर खत्म होने के बाद अब ममता बनर्जी पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने सोमवार को पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों, विधायकों और मंत्रियों की बैठक की. लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उभार को रोकने के लिए कई आंदोलनों की रुप रेखा तैयार की. ममता बनर्जी बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे का जवाब बांग्ला सांस्कृतिक पहचान को उभार कर देने की योजना बना रही हैं.

पार्टी विधायकों और राज्य के मंत्रियों के साथ चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए सोमवार को बैठक करने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, 'हमें लोकतंत्र को बचाना है. हम मशीन नहीं चाहते, हम बैलट पेपर सिस्टम की वापसी चाहते हैं. हम इसके लिए आंदोलन खड़ा करेंगे और इसकी शुरुआत बंगाल से होगी.'