पंजाब में कैप्टन और सिद्धू में ठनी,कैबिनेट से सिद्धू थे गायब
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बीच चल रही बयानबाजी के बाद आज कैबिनेट की बैठक में सिद्धू नदारद रहे। नवाजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन पर ही निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए मुझ पर निशाना साधा जा रहा है, जो कि गलत है। हार सामूहिक जिम्मेदारी है। मुझे महत्वहीन नहीं समझा जा सकता है। सिर्फ मेरे ही खिलाफ ऐक्शन क्यों लिया जा रहा है? बाकी नेताओं-मंत्रियों के खिलाफ क्यों नहीं? मैं हमेशा ही बेहतर परफॉर्मर रहा हूं।
माना जा रहा है कि अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक में मंत्रीमंडलीय विभागों में बदलाव जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। आपको बताते जाए कि लोकसभा चुनावों के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है।
लोकसभा चुनाव के दौरान नवाजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि उनका टिकट कटने के पीछे अमरिंदर सिंह का हाथ है।