आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान

By Tatkaal Khabar / 07-06-2019 03:51:08 am | 10764 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में देर रात आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान प्रदेश के मैनपुरी,कासगंज और एटा में आकाशीय बिजली गिरने समेत विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 घायल हुए हैं. मैनपुरी जिले में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई है.

मैनपुरी के ग्राम लुखरपुरा के एक मकान की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर हिमांशु, माया देवी की मौत हो गई. वहीं कुरावली के ही ग्राम नगला छिद्दू में बिजली की चपेट में आकर कृष्णकांत की मौत हो गई. जबकि अन्य निवासी किरन की बिजली गिरने से मौत हो गई. बिछवा क्षेत्र के ग्राम जगतपुर निवासी राजेश की पेड़ गिरने के दौरान उसकी चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं गांव बरा सूरजपुर में सुनैना की छज्जा गिरने से मौत हो गई.

कासगंज में विभिन्न घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां विदौनी में लालाराम की मौत पेड़ गिरने के दौरान उसकी चपेट में आने से हो गई. गांव के ही दरियाब सिंह की मौत दीवार के नीचे दबकर हो गई. फतेहपुर कलां में गेट गिरने से भगवान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.