एक्शन में शाह, सुरक्षा बलों को मिला इन टॉप-10 आतंकियों के खात्मे का निर्देश

By Tatkaal Khabar / 06-06-2019 03:42:05 am | 11990 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पदभार संभालते ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार की सक्रियता लगातार देखने को मिल रही है। राज्य में तैनात सुरक्षा बलों के लिए टॉप 10 आतंकियों की एक नई सूची तैयार की गई है। सुरक्षा बलों को इन आतंकियों को जल्द से जल्द खत्म करने का टॉरगेट दिया गया है। 
इस सूची में लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर वसीम अहमद उर्फ ओसामा, हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर रियाज नायकू  के साथ-साथ अनंतनाग, बारामुला और पुलवामा के जिला कमांडरों का नाम शामिल है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने टॉप 10 आतंकियों की यह सूची सुरक्षा बलों से सलाह-मशविरे के बाद तैयार की है। इसमें प्रमुख रूप से हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख आतंकियों को शामिल किया गया है।
इस सूची में शामिल दूसरे नामों में हिजबुल मुजाहिदीन के बारामुला जिले में सक्रिय जिला कमांडर मेहराजुद्दीन और डॉ. सैफुल्लाह उर्फ सैफुल्लाह मीर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पुलवामा में हिजबुल का जिला कमांडर अरशल उल हक, जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर हफीज ओमार भी टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। जैश के ही जहीद शेख उर्फ ओमार अफगानी को भी टॉप 10 वांटेड की सूची में रखा गया है। आतंकी संगठन अल बद्र के जावेद मातो फैसल उर्फ शाकिब मुशब और एजाज अहमद मलिक का नाम भी इस सूची में शामिल है।