CMयोगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीराम जी की 7 फीट उंची मूर्ति का किया अनावरण

By Amitabh Trivedi / 07-06-2019 01:23:46 am | 19636 Views | 0 Comments
#

अयोध्या :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज अयोध्या में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के 81वें जन्मोत्सव समारोह के दौरान भगवान राम की 7 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. यह समारोह 14 जून तक चलेगा और 15 जून को एक धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राम मंदिर को लेकर रणनीति तय की जाएगी.
Image result for CM       7
7 फुट ऊंची यह आदमकद प्रतिमा खास तरह की लकड़ी से बनी है और यह दुर्लभ काष्‍ठकला की श्रेणी में आता है. इस मूर्ति को अयोध्या शोध संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा. यह प्रतिमा कर्नाटक केकर्नाटक शैली में बनी है लकड़ी की प्रतिमा, बेंगलुरु की कावेरी म्यूजियम से लाई गई है अयोध्या शोध संस्थान के परिसर में रखी जाएगी मूर्ति, 7 फीट है मूर्ति की ऊंचाई. 
यह प्रतिमा कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से करीब 35 लाख रुपये में खरीदी गई है.इस मूर्ति को बनाने में लगभग 3 साल का समय लगा.

कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से करीब 35 लाख रुपये में खरीदी गई है.इस मूर्ति को बनाने में लगभग 3 साल का समय लगा.योगी सरकार पहले ही अयोध्या में भगवान राम की 221 मीटरी ऊंटी कांस्य प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान कर चुकी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में हैं. उन्होंने तुलसी शोध संस्थान में श्रीराम की 7 फीट उंची मूर्ति का अनावरण किया. इस वक्त उनकी साधु-संतो से मुलाकात चल रही है. पिछले लंबे समय से साधु संतो ने राम मंदिर को लेकर सरकार पर दबाव बनाए रखा है.