प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती का बयान ; ब्लैकमेलर है नसीमुद्दीन सिद्दीकी
लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के नाम पर वसूली की। वह ब्लैकमेलर है।
मायावती ने नसीमुद्दीन के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिआ को बुला कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमे उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनावों में नसीमुद्दीन सिद्दीकी की वजह से भारी नुकसान हुआ। वह मुस्लिम वोटरों को नहीं जोड़ पाये।’ मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मेंबरशिप का हिसाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा, ‘नसीमुद्दीन सिद्दीकी को चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी। लोगों ने मुझे बताया की वह बड़ा ब्लैकमेलर है।’
मायावती ने सिद्दीकी के आरोपों पर भी जवाब दिये। उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम समाज के लोगों को मुझ पर भरोसा है कि बहन जी हमारे समाज के बारे में ऐसे शब्द नहीं बोल सकती हैं।’
नसीमुद्दीन ने कहा है कि चुनाव हारने के बाद मायावती ने मुसलमानों को धोखेबाज कहा था।
मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज के अच्छे लोग नसीमुद्दीन व्यवहार की वजह से बीएसपी में नहीं आ पाएंगे। ये किसी को आगे बढ़ने नहीं देते हैं।