हिमाचल प्रदेश : कुल्लू मनाली में बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, 35 घायल

By Amitabh Trivedi / 20-06-2019 03:04:21 am | 9834 Views | 0 Comments
#

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें समाचार एजेंसी  के मुताबिक, 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। ये घटना कुल्लू के बंजार में हुई है। मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया और घायलों की मदद के लिए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है। 
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां पर एक बस खाई में गिर गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना कुल्लू के बंजार में हुई।

बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी। बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 50 से भी ज्यादा लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंच गए। वे लोगों को खाई से बाहर निकालने की जुगत में लगे हुए हैं।