रांची : झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में जो बारिश हुई है, वह मॉनसून की ही बारिश है. मौसम विभाग ने बताया कि इस वर्ष मॉनसून सामान्य तिथि से करीब 11 दिन देर से झारखंड पहुंचा है. सामान्य तिथि के अनुसार मॉनसून को 10 जून तक झारखंड में प्रवेश कर जाना चाहिए था.
विभाग के निदेशक एसडी कोटाल और वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मॉनसून की पहली बारिश शुक्रवार को जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला में हुई. अगले चार से पांच दिनों में पूरे झारखंड में मॉनसून की बारिश होने लगेगी. इससे लोगों को गरमी से राहत मिलेगी तथा किसान खेती की तैयारी शुरू कर देंगे.
उन्होंने कहा कि आद्रा नक्षत्र शुरू होने से पहले मॉनसून आ गयी है. 22 जून से आद्रा नक्षत्र शुरू हो रहा है. आद्रा नक्षत्र के शुरुआती 15 दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.