स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों के लिए जबरदस्त झटका,जानिए कौन-कौन से चार्ज वसूलेगा बैंक

By Tatkaal Khabar / 01-06-2017 03:25:04 am | 10808 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली :स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) के ग्राहकों के लिएअच्छी खबर नहीं है। आज  एक जून से बैंक की कुछ जरूरी सेवाएं महंगी हो गई हैं, क्‍योंकि बैंक की सेवाओं से जुड़े नियम बदल गए हैं। बैंक के ग्राहकों को अब अपने खाते से पैसा निकालने के लिए भी चार्ज देना होगा। आज से आप महीने में सिर्फ 4 बार ही अपने खाते से बिना चार्ज के पैसे निकाल सकेंगे। पढ़िए 1 जून से एस.बी.आई. खाताधारकों को किन सेवाओं के लिए देने होंगे ज्यादा दाम। आज से बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट के ग्राहकों को पैसे निकालने, नए कार्ड इश्यू करवाने जैसी सुविधाएं के लिए भी चार्ज देना होगा. 
इन सर्विस के लिए देने होंगे अधिक चार्ज 
1. आज से बैंक के नए नियमों के अनुसार अब कैश विड्रॉल लिमिट सिर्फ 4 बार तक के लिए ही मुफ्त रहेगी. इसमें आपका एटीएम ट्रांजैक्शन्स भी शामिल किया गया हैं.

2. आज से अगर आप 4 बार से ज्यादा एसबीआई की शाखा से कैश विड्रॉल करते हैं तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर 50 रुपए का सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स देना होगा.

3. आज से अगर आप एसबीआई के एटीएम से 4 बार से ज्यादा विड्रॉल ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये सर्विस चार्ज और साथ ही सर्विस टैक्स देना होगा.

4.  आज से अगर आप अन्य बैंक के एटीएम से 4 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए सर्विस चार्ज साथ ही सर्विस टैक्स देना होगा.

5.  आज से बैंक 20 से ज्यादा या 5000 रुपये से ज्यादा कटे फटे नोट बदलवाने पर पूरे नोटों पर अब 2 से लेकर 5 रुपये तक चार्ज+ सर्विस टैक्स

6.  इसके तहत हर नोट पर 2 रुपये या हरेक 1000 रुपये पर 5 रुपये चार्ज जो भी ज्यादा होगा वो वसूला जाएगा