राहुल के इस कदम के बाद कांग्रेस में नेताओं के इस्तीफा देने की होड़
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष (Congress President) पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. पार्टी नेताओं ने उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं.
हाल ही में उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अन्य पार्टी पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा नहीं देने पर दुख जाहिर किया था, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं में इस्तीफा देने की होड़ सी लग गई है.
120 पदाधिकारियों ने भेजा इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी के 120 पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा भेजा है. कांग्रेस (Congress) में एक पत्र पर हस्ताक्षर कर पार्टी नेताओं के जरिए इस्तीफा दिया जा रहा है. इस पत्र पर अभी तक कांग्रेस के 120 पदाधिकारी हस्ताक्षर कर चुके हैं. इसमें AICC सचिव, यूथ कांग्रेस (Youth Congress), महिला कांग्रेस (Women Congress) पदाधिकारी शामिल हैं. सबसे पहला इस्तीफा दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया (Rajesh Lilothia) ने दिया है.
Previous:
ब्याज दर को कम और स्थिर रखने की जरूरत : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
Next:
नैमिषारण्य क्षेत्र स्थित द्वारिकाधीश मंदिर कोरोना क्षेत्र का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग से180.19 लाख खर्च होंगे.. नैमिषारण्य ....सिद्ध शक्तिपीठ सहित सभी पौराणिक धार्मिक एवं 84 कोसी परिक्रमा संपूर्ण क्षेत्र सर्वागीण रूप से विकसित होंगे पर्यटन तीर्थाटन बढ़ेगा -अवनीश कुमार अवस्थी अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव पर्यटन