शाहिद कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब छाई हुई है। ये फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी। इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म बन गई जिसने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को करोड़ों की कमाई में दहाई का आंकड़ा जोड़ दिया। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को कुल 12.21 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 146.63 करोड़ रुपए हो गई है। इसके साथ ही कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। कबीर सिंह ने गली बॉय, बदला, भारत, केसरी, टोटल धमाल, उरी, लुका छिपी, मणिकर्णिका जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर सभी फिल्मों के सेकेंड फ्राइडे की अर्निंग बताई है।शाहिद के साथ-साथ कियारा की एक्टिंग की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अब साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी के हीरो विजय देवरकोंडा ने भी कियारा की तारीफ की।