मुंबई में मौसम विभाग ने कल के लिए भी जारी की भारी बारिश और हाई टाइड
मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की माने तो आज का दिन मुंबई के लिए सबसे भारी हो सकता है। मौसम विभाग ने आज मुंबई में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई के अलावा कोकंण में भी मुसीबत बन चुकी बारिश। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 48 घंटों में यहां 550 मिली मीटर बारिश हुई है। ऐसी मूसलाधार बारिश जून महीने में पिछले दस सालों में कभी नहीं हुई। अगले 24 घंटे मुंबईकरों के लिए और भी भारी है क्योंकि मौसम विभाग ने मुंबई में बहुत ही ज्यादा बारिश की आशंका जताई है।कोंकण में भी भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कल भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कल के दिन स्कूल और ऑफिसेस को छुट्टी रहेगी कि नही इसका निर्णय स्थिति देख लिया जाएगा। कल 3 जुलाई दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर 4.69 मीटर हाई टाइड की आशंका है। आज रात 11 बजकर 38 मिनट पर 3.99 मीटर ऊंची हाई टाइड की आशंका है।