ऋतिक रोशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से की मुलाकात

By Amitabh Trivedi / 18-07-2019 03:39:25 am | 12563 Views | 0 Comments
#

पटना : फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) से मुलाकात कर राज्य में उनकी फिल्म 'सुपर 30' को कर मुक्त करने के लिए धन्यवाद दिया और इधर मोदी ने भी फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के लिए ऋतिक को बधाई दी.ऋतिक ने ट्विटर पर मोदी संग मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए ट्वीट किया, "सुशील जी, आपसे मिलकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली. इस मुलाकात के लिए धन्यवाद." ऋतिक ने फिल्म 'सुपर 30' को बिहार में कर मुक्त किए जाने पर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को धन्यवाद दिया.