NIA की छापेमारी,बारामुला में 4 ठिकानों पर टेरर फंडिंग के मामले में
टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ने रविवार सुबह उत्तर कश्मीर के बारामुला में ताबतोड़ छापेमारी की। NIA ने यहां 4 स्थानों पर छापा मारा। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ NIA ने यह छापेमारी की।
NIA पिछले कुछ दिनों से हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने का शक में लगातार जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने राज्य पुलिस की सहायता की और सीआरपीएफ ने एलओसी पार व्यापार में लगे चार व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे। सूत्रों ने कहा, "पिछले हफ्ते, NIA ने श्रीनगर, पुलवामा और सोपोर शहर में छापे मारे थे। ये छापे NIA द्वारा की जा रही आतंकी फंडिंग जांच का हिस्सा हैं।"
NIA ने इससे पहले 23 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित केलर इलाके में बिजनसमैन गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की थी। भारत-पाक के बीच क्रॉस एलओसी ट्रेड का काम करने वाले वानी पर हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने के शक के आधार पर यह छापेमारी की गई थी।
एक प्रमुख स्थानीय व्यापारी, जहूर वटाली और कई अलगाववादी नेताओं को एनआईए ने अब तक की आतंकी फंडिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि किNIA ने जमात-उद-दावा, दुखतारन-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जम्मू-कश्मीर के दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर 20 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था।