हम हिन्दुस्तानी लेकिन अनुच्छेद 35ए और 370 हमारी नींव:फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आर्टिकल 35ए और 370 नहीं हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह हमारी नींव बनाते हैं. इसे हटाने की कोई जरूरत नहीं है. हम हिंदुस्तानी है लेकिन यह धारा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.कुछ दिनों पूर्व सेंट्रल कश्मीर के गंदरबेल जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने घाटी में भेजे गए 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लेकर सवाल भी उठाए थे. उन्हें कहा था कि राज्य में ज्यादा सुरक्षा बलों को भेजकर डर का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की. वहीं उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि देश के बीच डर क्यों पैदा किया जा रहा है. यदि सरकार धारा 35ए हटाती है तो उन्हें संविधान की हर धारा को हटाना पड़ेगा.
रविवार को पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि धारा 35 ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा. जो हाथ 35ए के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेगा वो हाथ ही नहीं वो सारा जिस्म जल के राख हो जाएगा.