Prasthanam Teaser: संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का धमाकेदार टीजर आया

By Tatkaal Khabar / 29-07-2019 03:01:27 am | 42650 Views | 0 Comments
#





संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'प्रस्थानम' (Prasthanam) का शानदार टीजर आज मीडिया की मौजूदगी में लॉन्च कर दिया गया है. एक तरफ जहां संजय दत्त ने अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया वहीं पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) की प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'प्रस्थानम' का टीजर भी लॉन्च किया. फिल्म में संजय अपने बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इस मल्टी-स्टारर फिल्म में उनके साथ अली फजल, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और अमायरा दस्तूर (Amayra Dastur) लीड रोल में हैं. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो एक पारिवारिक कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है.

इस फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा (Deva Katta) ने किया है. फिल्म में संजय एक प्रभावशाली पॉलिटिशियन के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं मनीषा उनकी पत्नी के रोल में हैं. फिल्म के टीजर में इसके किरदारों की पहचान कराई गई है और कहानी की झलक भी छोड़ी गई है.


फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट पर ही संजय ने अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया जहां जैकी श्रॉफ भी उन्हें केक खिलाते हुए नजर आए.