संसद सत्र के बाद अमित शाह घाटी में दो दिन का करेंगे दौरा-सूत्र

By Tatkaal Khabar / 03-08-2019 02:34:20 am | 14662 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर में मचे हलचल के बीच गृहमंत्री अमित शाह वहां जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह संसद सत्र खत्म होने के बाद दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं. घाटी में 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के फैसले के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही धारा 35 ए (35A) को लेकर मोदी सरकार कोई फैसला ले सकती है. 15 अगस्त से पहले 35 ए को खत्म किया जा सकता है. हालांकि अभी तक गृह मंत्रालय की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है.गौरतलब है कि शुक्रवार कोजम्मू-कश्मीर सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने की सलाह दी गई है. आतंकी हमले के मद्देनजर यह एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार शाम को राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात के बाद उन्हें शांत रहने व अफवाहों पर ध्यान न देने की नसीहत दी.