एयर इंडिया विमान के 143 यात्री बाल-बाल बचे

By Tatkaal Khabar / 08-08-2019 02:33:52 am | 11189 Views | 0 Comments
#

दिल्ली से चेन्नई आ रहे एयर इंडिया विमान में पांच चालक दल के सदस्यों सहित लगभग 143 यात्री गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब लैंडिंग के दौरान विमान के पहिये समय पर नहीं खुले और विमान कुछ समय के लिए आकाश में मंडराता रहा।


हवाई अड्डा के सूत्रों विमान के पहियों के समय पर नहीं खुलने पर आपातकालीन लैंडिग की व्यवस्था की गयी। विमान कुछ समय के लिए आसमान में मंडराता रहा और पहिये खुलने के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।

हवाई अड्डा के सूत्रों के अनुसार जब पायलट लैंडिंग की तैयारी कर रहा था विमान के पहिये नहीं खुले। उसने तत्काल हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारियों को इसकी सूचना दी और आपातकालीन लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी। हवाई अड्डा और सुरक्षा अधिकारी सूचना मिलते ही हरकत में आये और आवश्यक प्रबंध किये।