AIIMS Delhi Fire: दिल्ली के AIIMS में लगी आग,हालत काबू में

By Tatkaal Khabar / 17-08-2019 03:14:01 am | 11188 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इमरजेंसी वार्ड के पास PC ब्लॉक में शनिवार दोपहर अचानक लगी आग (AIIMS Delhi fire) पर काबू पा लिया गया है।  यह आग PC ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी। यहां एडमिनिस्ट्रेशन का काम होता था. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग पर पर काबू पाने के लिए दमकल की 34 गाड़ियां भी मौके पर पहुंची थी। 


 बताया जा रहा है कि आग पहले एम्स के टीचिंग ब्लॉक की एक बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी, जो अब पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है। दमकल की 34 गाड़‍ियों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था, लेकिन अब आग तीसरी से होते हुए पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।  फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियां मौके पर हैं। 

आग पहले एम्स के टीचिंग ब्लॉक की एक बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी.फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियां मौके पर हैं.. अधिकारियों ने बताया कि शाम 4.50 के पास उन्हें घटना के बारे में फोन आया। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, आग बुझाने के लिए अग्निशमन की 34 गाड़ियों को लगाया गया। 

सूत्रों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि आग में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। आपातकालीन वार्ड के पास आग लगने के बाद एम्स की आपातकालीन लैब को बंद कर दिया गया है। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स ने बताया कि इमरजेंसी डिपार्टमेंट में से मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। 

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अस्पताल के पीसी और टीचिंग ब्लॉक में आग लगने के संबंध में शाम 4 बजकर 50 मिनट पर फोन आया और दमकल की 15 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए तत्काल मौके पर भेजा गया।

आग को लगने के बाद अस्तपाल में कुछ समय के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई। यह आग अस्पताल के पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। वहीं आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को लगने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके वारदात पर पहुंच चुकी है। जो बिल्डिंग में लगे आग को बुझाने के काम में लगी हुई है।