पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स पहुंचे
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. जेटली की हालत खराब होने की खबर पर एम्स के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
इधर जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स पहुंचे. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एम्स पहुंचे. इससे पहले सुबह संघ प्रमुख मोहन भागवत एम्स पहुंचे और जेटली का हालचाल जाना. शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे थे.जेटली (66) को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है. जेटली को नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.