रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के PoK पर बयान से पाकिस्तान में मचा हड़कंप
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर दिए बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान जारी कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती पर भी अपनी बौखलाहट जाहिर की है. कुरैशी की ओर से जारी बयान में राजनाथ सिंह के बयान की आलोचना की गई है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का हवाला दिया गया है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में भारत पर जम्मू कश्मीर में मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNCS) से कश्मीर के हालात पर नजर रखने की गुहार लगाई गई है. पाकिस्तान ने फिर एक बार जहर उगलते हुए धारा 370 हटाने के फैसले पर मोदी सरकार को जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की चुनौती दी है. साथ ही कश्मीर के नेताओं और हुर्रियत के लोगों से बातचीत करने को कहा है.