INX मीडिया घोटाले में पी चिदंबरम को झटका,HC ने खारिज की याचिका
पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज, कभी भी कर सकती हैं सीबीआई और ईडी गिरफ्तार...
आईएनएक्स मीडिया घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व गृह मंत्री व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दी। वह कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। चिदंबरम के घर सीबीआई की टीम पहुंची थी लेकिन वह घर पर नहीं मिले। हालांकि चिदंबरम से कहा गया है कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ तत्काल सुनवाई के लिए अपनी अपील का उल्लेख बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में करें। हाई कोर्ट ने 25 जुलाई, 2018 को दोनों मामलों में चिदंबरम को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी और इसे समय-समय पर बढ़ाया गया था।