रश्मि देसाई के जीवन में प्रेम की वापसी
एक्टर नंदिश संधू से 2015 में तलाक लेने के बाद अब रश्मि देसाई के जीवन में प्रेम की वापसी हो गई है. खबरों की मानें तो उन्हें नया बॉयफ्रेंड मिल गया है. सुनने में आया है कि रश्मि डायमंड व्यापारी से एक्टर बने अरहान खान को डेट कर रही हैं. अरहान खान ने कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया था और वे अंतिम बार टीवी पर बड़ो बहू सीरियल में नज़र आए थे. अरहान और रश्मि की मुलाकात 2017 में हुई थी और देखते ही देखते उनमें दोस्ती हो गई. लेकिन पिछले साल युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की शादी में मिलने के बाद उनका रिश्ता और गहरा होता चला गया और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
इस कपल से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, ऐसा लगता है कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं. दोनों वयस्क व समझदार व्यक्ति हैं. जो अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. वे एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं और अगर सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो वे अगले साल तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.