फिरोज शाह कोटला का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम होगा
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित क्रिकेट स्टेडियम फिरोजशाह कोटला (Feroz Shah Kotla ) का नाम बदलकर अब पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ( Arun Jaitley ) के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। इस का निर्णय डीडीसीए ने किया है। आपको बताते जाए कि अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया था। अरुण जेटली लंबे समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष भी रहे हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का निर्णय किया है। इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा।अरुण जेटली ने DDCA स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनाने का श्रेय जाता है