वक्त की जरूरत है CRPCऔर IPC में बदलाव :अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 28-08-2019 02:26:13 am | 9407 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कानून व्यवस्था को मजबूती देने और पुलिसिंग को आधुनिक बनाने के लिए देशभर की पुलिस व्यवस्था में सुधार के संकेत दिए. बुधवार को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो (बीपीआरडी) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एक पुलिस-फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. हर राज्य में इससे जुड़े कॉलेज होंगे. जल्द ही इसके ड्राफ्ट को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा.इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की चर्चा विकास के कार्यों को लेकर होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, ताकि यह दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सके.

शाह ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि देश की आंतरिक कानून व्यवस्था मजबूत हो. उनका कहना था कि यदि आंतरिक सुरक्षा मजबूत नहीं होगी तो 5 ट्रिलियन इकोनॉमी भी मुश्किल है और आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने में बीपीआरडी की भूमिका थिंकटैंक की है.  

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीआरपीसी तथा आईपीसी में बदलाव वक्त की जरूरत है जिस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी तथा फॉरेंसिंक यूनिवर्सिटी बनेगी. इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य पुलिस तथा सशस्त्र बलों में जाने वाले विद्यार्थियों को तैयार करना होगा.